आजकल शिक्षा सबसे जरूरी है हर किसी को अच्छी शिक्षा मिले लोग शिक्षा का सही उपयोग करे |
आजकल लोग शिक्षा का मुख्य लक्ष्य सरकारी नौकरी हो गया है लोग अपने ज्ञान का सही उपयोगी करने के बजाय सरकारी नौकरियों पर ध्यान दे रहे हैं मैं यह नही बोलता की सरकारी नौकरी गलत है लेकिन आप जिस क्षेत्र मे नौकरी करना चाहते हैं उस क्षेत्र में आपकी रूचि के साथ-साथ उस क्षेत्र में लोगों की मदत भी करनी चाहिए.
जैसे लोग Civil service जॉइन करना चाहते हैं कई लोग सिर्फ नाम के लिए ये नौकरी पाना चाहते हैं उसका असली मतलब ही नही पता Civil Services में लोगों को सिर्फ जानता की सेवा करने के लिए ही जाना चाहिए पर आज कल इस तरह नही हो रहा हैं लोग सर्विस जॉइन करने के बाद अपने आपको जनता का सेवक ना मान कर लोग खुद जनता से सेवा करवाना चाहते हैं मैं यही कहूंगा कि जो लोग जनता का सेवा करना चाहता है वो ही इस फील्ड में जाये और जनता के सेवा का मौका तलाश करे कई सारे तरीके से जनता का सेवा कर सकते हैं Civil Services को सिर्फ जनता का सेवा का मौका ही मानना चाहिए ये तरीका मिले तो सही नही तो और भी तरीके हैं जनता की सेवा करने के लिए लिए |
लोग डॉक्टर बनने के लिए भी बहुत मेहनत करते हैं कई लोग बोलते हैं कि डॉक्टर बन जाने के बाद लोगों की खूब सेवा करूँगा पर ऐसा बहुत ही कम लोग करते हैं कि जाके बिना किसी भी मतलब के जनता की सेवा करे अधिकतर लोग डॉक्टर बनने के बाद भूल जाते हैं है कि लोगों की मदत भी करनी चाहिए उनके लिए सिर्फ पैसा ही सबकुछ हो जाता है लोगों की तकलीफ को भूल कर सिर्फ पैसा कमाने का मौका ढूंढते रहते हैं कभी कोई गरीब के साथ ऐसा न हो कि उसके किसी भी लोगों को किसी गम्भीर बीमारी के कारण इलाज करवाना पड़े अगर वो इलाज के लिए जाता है हैं तो कोई उसका मदत नही करता और वह और भी गरीब हो जाता है उसका जीवन कर्ज भरने मे ही चला जाता है हैं आज कल डॉक्टर के पास कोई गरीब जाता है तो अधिकतर डॉक्टर उसकी मदत नही करते पहले पैसा लेकर आओ तभी इलाज होगा बोलते हैं पहले पैसे जो मह्त्व देते हैं इलाज को नही.
To be continue ...
हमे तयारी करने के लिए अपने हिसाब से टाईम टेबल बनाना चाहिए और जो भी पढ़े पूरा तयारी के साथ पढ़ ले किसी भी टॉपर का time table follow करने से कोई फायदा नहीं क्यूंकि उसने खुद time table बना के top किया है किसी और का time table नही follow किया है आप खुद अपने हिसाब से ही तैयारी करे.
Thank you...
AriseKnow
Arise of Knowledge
Arise Know
Comments
Post a Comment