☺️🖱️
कंप्यूटर के सामान्य प्रश्न उत्तर 🖱️☺️
Question ⌨️- एक टर्मिनल जिसमें लोकल प्रोसेसिंग की क्षमता नहीं होती है, वह कहलाता है-Ans- डम्ब टर्मिनल ☑
Question ⌨️- कंप्यूटर का मूल कार्य है-
(A) अर्थमैटिक ऑपरेशन
(B) लॉजिकल ऑपरेशन
(C) स्टोरेज व पुनः प्राप्त करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Question ⌨️- निम्न में से क्या पावर-पॉइंट की सुविधा नहीं है-(A) पारदर्शी (Transparent) प्रिंटिंग
(B) स्लाइड इमेज के साथ-साथ स्पीकर नोट्स की प्रिंटिंग
(C) लेजर प्रिंटर के साथ स्लाइड का प्रिंट निकलना
(D) पेन से ड्राइंग कर पाना
Ans- लेजर प्रिंटर के साथ स्लाइड का प्रिंट निकलना ☑
Question ⌨️- कंप्यूटर के दो प्रमुख चिप हैं-
(A) प्राइमरी मैमोरी चिप
(B) माइक्रोप्रोसेसर चिप
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों ☑
Question ⌨️- एरर (Error) को इस नाम से भी जाना जाता है-Ans- बग ☑
Question ⌨️- डाटा को घटते व बढ़ते क्रम में निम्न में से किस के प्रयोग द्वारा किया जा सकता है-
(A) टेबल मेन्यू से सोर्ट कमांड द्वारा
(B) डाटा मेन्यू से सोर्ट कमांड द्वारा
(C) टूल्स मेन्यू से सोर्ट कमांड द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- डाटा मेन्यू से सोर्ट कमांड द्वारा ☑
Question ⌨️- कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम-Ans- कंप्यूटर को आसानी से प्रयोग करने लायक बनाता है ☑
Question ⌨️- वर्ड में सबस्क्रिप्ट के लिए निम्न में से किन कुंजीयों के मिश्रण का प्रयोग किया जाता है-
(A) Ctrl + =
(B) Ctrl + Shift + =
(C) Alt + =
(D) Alt + Shift + =
Ans- Ctrl + = ☑
Question ⌨️- पावर-पॉइंट में पूर्व निर्धारित स्लाइड फॉर्मेट जाना जाता है-Ans- स्लाइड ले-आउट ☑
Question ⌨️- ग्राहकों (consumer) के पारस्परिक प्रभाव के लिए तैयार की गई वेबसाइट जो ग्राहकों को डायरेक्ट खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करती हैं, उसे……… वेबसाइट कहते हैं-
(A) कस्टमर सर्विस
(B) इंटरेकटिव
(C) मार्केटिंग
(D) कॉपरेटिव
Ans- मार्केटिंग ☑
Question ⌨️- ड्रैग करते समय Ctrl कुंजी के प्रयोग से वर्ड में होगा-
(A) सैलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट डिलीट हो जाएगा
(B) सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट कॉपी हो जाएगा
(C) टेक्स्ट फॉर्मेट होगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Question ⌨️- वर्कशीट में कुल रो होती है-
(A) 36500
(B) 65536
(C) 256
(D) 64536
Ans- 65536 ☑
Question ⌨️- अगर किसी सैल में फॉर्मूला Left "Maruti" है तो क्या दिखाई देगा-Ans- M ☑
Question ⌨️- क्लिप आर्ट के चेहरे की दिशा बदलने के लिए निम्न में से किस टर्म का प्रयोग करते हैं-
(A) ग्रुप
(B) फ्लिप
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- फ्लिप ☑
Question ⌨️- एक डिवाइस जो CPU से नहीं जुड़ी होती है, वह कहलाती है-Ans- ऑफलाइन डिवाइस ☑
Question ⌨️- स्लाइड शो को प्रारंभ करने के लिए आप क्या करेंगे-
(A) क्लिक एण्ड गो
(B) ट्रांजीशन को ऑन करेंगे
(C) स्लाइड शो आइकन को क्लिक करेंगे
(D) उपरोक्त सभी
Ans- स्लाइड शो आइकन को क्लिक करेंगे ☑
Question ⌨️- पावर-पॉइंट में टेक्स्ट (title और bullet) केवल दिखाई देता है-Ans- आउटलाइन व्यू में ☑
Question ⌨️- स्लाइड ट्रांजीशन क्या है-
(A) ओवरहेड
(B) लेटर
(C) स्लाइड शो दिखाने के लिए प्रयोग होने वाला एक विशेष इफेक्ट
(D) स्लाइड का एक प्रकार
Ans- स्लाइड शो दिखाने के लिए प्रयोग होने वाला एक विशेष इफेक्ट ☑
Question ⌨️- ई-कॉमर्स क्या है-Ans- प्रोडक्ट व सर्विस को इंटरनेट द्वारा खरीदना व बेचना ☑
Question ⌨️- पावर-पॉइंट प्रेजेंटेशन को प्रिंट करने के लिए प्रयोग करेंगे-
(A) Ctrl + T
(B) Ctrl + E
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + P
Ans- Ctrl + P ☑
Question ⌨️- निम्न में से क्या ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है-
(A) DOS
(B) OS/2
(C) UNIX
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Question ⌨️- निम्न में से कौन-सा एक सर्च इंजन नहीं है-
(A) गूगल
(B) एक्साइट
(C) रेडिफ
(D) याहू
Ans- रेडिफ ☑
Question ⌨️- निम्न में से क्या पावर-पॉइंट प्रेजेन्टेशन के प्रयोग द्वारा प्रिंट किया जा सकता है-
(A) ऑडियंस हेंड आउट
(B) नोट्स
(C) आउट लाइन
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Question ⌨️- प्रोटोकॉल, नियमों का एक समूह है जो एक घटना चक्र का संचालन करता है-
(A) Peers के बीच में
(B) इंटरफेस के बीच में
(C) मॉडम के बीच में
(D) इंटरफेस के आगे
Ans- Peers के बीच में ☑
Question ⌨️- MS एक्सेल के ……… टूलबार के फाइल बटन के इन्सर्ट पिक्चर पर क्लिक करके आप टेम्पलेट में एक इमेज जोड़ सकते हैं-Ans- पिक्चर ☑
Question ⌨️- सामान्यत: प्रयोग होने वाली कमांड और टूल का प्रयोग आप निम्न में से किस बार द्वारा कर सकते हैं-
(A) स्टेटस बार
(B) टूलबार
(C) मेन्यूबार
(D) टाइटल बार
Ans- टूलबार ☑
Question ⌨️- आप फॉन्ट कहां से इंस्टॉल करेंगे-
(A) कंट्रोल पैनल में फॉन्ट आइकन से
Question ⌨️- निम्न में से क्या बनाने के लिए माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग किया जा सकता है-
(A) कंप्यूटर
(B) केल्कुलेटर
(C) डिजिटल सिस्टम
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Question ⌨️- सैल का कंटेंट किस कुंजी के प्रयोग से भी एडिट किया जा सकता है-Ans- F2 ☑
Question ⌨️- वायरस के सम्बंध में निम्न में से क्या सही है-
(A) यह एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है
(B) यह अपने-आप से बनने वाला प्रोग्राम है
(C) यह ऑपरेटिंग सिस्टम की सत्यनिष्ठता (Intergity) को प्रभावित करता है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Question ⌨️- ईमेल में Bcc से तात्पर्य है-
(A) बेस्ट क्लाइंट कॉपी
(B) बेटर कम्यूनिकेशन कॉपी
(C) बेटर कम्प्यूटर कॉपी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Question ⌨️- ………अलग अलग कई नेटवर्को का समूह होता है
(A) WAN
(B) इंटरनेट
(C) एक LAN
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- इंटरनेट ☑
Question ⌨️- किस कुंजी के प्रयोग से बाएं (Left) भाग को पढ़ाया जा सकता है-Ans- Ctrl + M ☑
Question ⌨️- अधिक घनत्व (Density) वाली दो तरफा फ्लॉपी……… डाटा को स्टोर कर सकती हैं-
(A) 1.40 MB
(B) 1.44 GB
(C) 1.40 GB
(D) 1.44 MB
Ans- 1.44 MB ☑
Question ⌨️- निम्न में से कौन-सा एक सर्च इंजन नहीं है-
(A) बिंग
(B) याहू
(C) सफारी
(D) आस्क
Ans- सफारी ☑
Question ⌨️- निम्न में से किस ट्रांसमिशन माध्यम द्वारा किसी डिवाइस में डाटा ट्रांसफर की गति सर्वाधिक होगी-
(A) कम्प्य़ूटर बस
(B) टेलीफोन लाइन
(C) वायरस बेंड मोड
(D) लीज लाइन
Ans- कम्प्य़ूटर बस ☑
Question ⌨️- ……… टेक्स्ट व उससे सम्बंधित जानकारियां रखता है-Ans- मार्कअप लैंग्वेज ☑
Question ⌨️- मैग्नेटिक डिस्क की स्टोरेज क्षमता निर्भर करती है-
(A) सर्फेस के ट्रेक/इंच
(B) ट्रेक के बिट/इंच पर
(C) डिस्क सर्फेस में डिस्क पैक पर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- सर्फेस के ट्रेक/इंच ☑
Question ⌨️- कम्प्यूटर ……… से प्रयोक्ता का नाम व पासवर्ड की जांच करता है-Ans- डाटाबेस ☑
Question ⌨️- बार-डायग्राम बनाने के लिए आप निम्न में से किसका प्रयोग करेंगे-
(A) एडिट, चार्ट
(B) इंसर्ट, चार्ट
(C) टूल्स, चार्ट
(D) फॉर्मेट, चार्ट
Ans- इंसर्ट, चार्ट ☑
Question ⌨️- निम्न में से किसमें कम्प्यूटर की पॉवर-जाने पर डाटा नहीं बचेगा-
(A) RAM
Question ⌨️- पैराग्राफ के सामने एक डॉट और निशान किस की विशिष्टता को दर्शाता है-
(A) ड्रॉप केप
(B) बुलेट
(C) सिम्बल (निशान)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- बुलेट ☑
Question ⌨️- Alignment किसके अन्दर पाया जाता है-Ans- पैराग्राफ में ☑
Question ⌨️- ………प्रथम नेटवर्क था-
(A) CSNET
(B) NSFNET
(C) ANSNET
(D) ARPANET
Ans- ARPANET ☑
Question ⌨️- इंटरनेट को सर्फ (Surf) करने की अनुमति प्रदान करने वाला सॉफ्टवेयर कहलाता है-Ans- ब्राउज़र ☑
Question ⌨️- Wi-Fi को यह भी कहा जाता है-
(A) वायरलेस फिडिलिटी
(B) वायरलेस फ्रेंडली
(C) वायर्ड-फिडिलिटी
(D) वायर्ड फ्रेंडली
Ans- वायरलेस फिडिलिटी ☑
Question ⌨️- किसके द्वारा वेब पेज पर एक निश्चित कम्प्यूटर व वेब साइट के मुख्य पेज का पता चलता है-
(A) URL
Question ⌨️- वाई-फाई कनेक्शन वायर के बजाय ……… पर निर्भर करता है-
(A) रेडियो तरंगों पर
(B) वॉयरलेस कम्यूनिकेशन
(C) कोएक्सिएल केबल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- रेडियो तरंगों पर ☑
Question ⌨️- केरेक्टर के समूह में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग कमांड को आप क्या कहेंगे-Ans- एक स्टाइल ☑
Question ⌨️- कर्सर है-
(A) पिक्सल
(B) टिम-टिमाने वाली पतली रेखा
(C) पॉइंटिंग डिवाइस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टिम-टिमाने वाली पतली रेखा ☑
Question ⌨️- सैल D5 में 22,582 वैल्यू है सैल D6 में फंक्शन ROUND (D5,-3) है अतः सैल में क्या वैल्यू दिखाई देगी-
(A) 22,582
(B) 22,582.000
(C) 23,000
(D) #ERROR?
Ans- 23,000 ☑
Question ⌨️- ……… एक एकल (Single) कम्युनिकेशन चैनल है जिसे सभी प्रयोक्ता (User) नेटवर्क पर शेयर करते हैं-
(A) पॉइंट-टू-पॉइंट
(B) ब्रॉडकास्ट
(C) प्रोटोकॉल
(D) पेन (PAN)
Ans- ब्रॉडकास्ट ☑
Question ⌨️- NNTP का पूरा नाम है-Ans- नेटवर्क न्यूज़ ट्रांसफर प्रोटोकॉल ☑
Question ⌨️- फॉन्ट साइज को 1 पॉइंट अधिक करने के लिए किन कुंजियों का प्रयोग करते हैं-
(A) Ctrl + [
(B) Ctrl + ]
(C) Ctrl + Shift + ?>
(D) Ctrl + Shift + >
Ans- Ctrl + ] ☑
Question ⌨️- MS-Excel में फाइल का एक्सटेंशन होगा-
(A) .xls
Question ⌨️- फॉन्ट साइज को 1 पॉइंट कम करने के लिए किन कुंजियों का प्रयोग करते हैं-
(A) Ctrl + [
(B) Ctrl + ]
(C) Ctrl + Shift + >
(D) b Ctrl + Shift + <
Ans- Ctrl + [ ☑
Question ⌨️- यूजर इंटरफेस से तात्पर्य है-
(A) जो प्रयोक्ता (User) को स्क्रीन पर दिखाई देता है और वह कैसे उसका प्रयोग कर सकता है
Question ⌨️- नंबर को टेक्स्ट के रूप में लिखने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है-
(A) ‘
(B) "
(C) =
(D) +
Ans- ‘ ☑
Question ⌨️- विंडोज में शॉर्टकट Shift + Del का प्रयोग होता है-Ans- सैलेक्ट किए हुए आइटम को पक्के तौर से डिलीट करने के लिए बिना रिसाइकल बिन में भेजें ☑
Question ⌨️- .wav, .aiff, .mp3, .ra फाइल के उदाहरण हैं-
(A) ऑडियो
(B) वीडियो
(C) ऑडियो, वीडियो
(D) इमेज
Ans- ऑडियो ☑
Question ⌨️- एक वर्ड-टेबल में कम से कम कितने रो व कॉलम हो सकते हैं-Ans- 1 रो व 1 कॉलम ☑
Question ⌨️- निम्न में से कौन सा एक भिन्न है-
(A) .jpg
(B) .gif
(C) .png
(D) .wav
Ans- .wav ☑
Question ⌨️- Twisted नेटवर्क केबल में कौन-से RJ-कैनेक्टर का प्रयोग होता है-Ans- RJ-45 ☑
Question ⌨️- वर्कशीट में आपस में अलग-अलग सैल जो निकटवर्ती नहीं है, को सैंलेक्ट करने के लिए प्रयोग करेंगे-
(A) Ctrl कुंजी
(B) Alt कुंजी
(C) Shift कुंजी
(D) Ctrl + Shift कुंजी
Ans- Ctrl कुंजी ☑
Question ⌨️- SGML का पूरा नाम है-Ans- स्टैंडर्ड जनरलाईज्ड मार्कअप लेग्वेज ☑
Question ⌨️- अगर एक ही तरह की फॉर्मेटिंग की जरूरत एक से अधिक पर जगह पर करनी हो तो निम्न में से किसके प्रयोग से यह प्रक्रिया आसानी से संभव है-
(A) ऑटो टैक्स्ट
(B) फॉर्मेट पेंटर
(C) फॉन्ट डायलॉग बॉक्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- फॉर्मेट पेंटर ☑
Question ⌨️- पैराग्राफ की शुरुआत में जाने के लिए किस कमांड का प्रयोग करेंगे-Ans- Ctrl + Up arrow ☑
Question ⌨️- ……… इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर उपलब्ध है-
(A) लोकल
(B) रीजनल
(C) राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Question ⌨️- MS-एक्सेल में डाटा और फार्मूला को कॉपी किया जा सकता है-
(A) एडिट मेन्यू में कट, कॉपी पेस्ट कमांड द्वारा-
(B) शॉर्टकट मेन्यू में कमांड द्वारा-
(C) स्टैंडर्ड टूलबार में उपलब्ध बटन द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Question ⌨️- निम्न में से कौन-सा एक भिन्न है-
(A) एप्लीकेशन
(B) पेरीफेरल
(C) सॉफ्टवेयर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans- पेरीफेरल ☑
Question ⌨️- विंडोज में FAT व NTFS प्रकार है-Ans- स्टोरेज फॉर्मेट के ☑
Question ⌨️- निम्न में से किस रजिस्टर द्वारा मैमोरी एड्रेस के स्थान को ट्रैक किया जाता है-
(A) मैमोरी एड्रेस रजिस्टर
(B) मैमोरी डाटा रजिस्टर
(C) इंस्ट्रक्शन रजिस्टर
(D) प्रोग्राम काउंटर
Ans- प्रोग्राम काउंटर ☑
Question ⌨️- मल्टी-टास्किंग व मल्टीथ्रीडिंग का प्रयोग होता है-
(A) विंडोज XP में
(B) विंडोज 2000 में
(C) लाइनेक्स में
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Question ⌨️- निम्न में से किस स्टोरेज डिवाइस में सर्वाधिक डाटा स्टोर किया जा सकता है-
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) हार्ड डिस्क
(C) कॉम्पैक्ट डिस्क
(D) मैग्नेटो ऑप्टिक डिस्क
Ans- हार्ड डिस्क ☑
Question ⌨️- शुरुआत से अगले शब्द पर जाने के लिए किस कमांड का प्रयोग करेंगे-
(A) Ctrl + Right arrow
Question ⌨️- लेटरहेड का प्रयोग करते हुए एक वर्कशीट को प्रिंट करने के लिए आप किस सेटिंग में बदलाव करेंगे-
Ans- पेपर ☑
Question ⌨️- वर्कशीट के एक भाग से फॉर्मेटिंग को कॉपी करके वर्कशीट के दूसरे भाग में पेस्ट करने के लिए करेंगे-Ans- स्टैंडर्ड टूलबार फॉर्मेट पेंटर बटन का प्रयोग ☑
Question ⌨️- आप उस चार्ट को क्या कहेंगे जो एक डांटा के दूसरे डाटा के गुणों के संबंध को दर्शाता है-
Ans- XY चार्ट ☑
Q.40- कौन-सा सर्च इंजन नहीं है-
(A) altavista.com
(B) google.com
(C) facebook.com
(D) yahoo.com
Ans- facebook.com ☑
Question ⌨️- स्पेलिंग डायलॉग बॉक्स तभी कर कर सकता है जबकि स्पेलिंग को ……… मेन्यू से लिया गया हो-
Ans- टूल्स ☑
Question ⌨️- MS-वर्ड में Ctrl + B का क्या कार्य है-Ans- यह सैलेक्ट किए गए टैक्स्ट को बोल्ड करता है ☑
Question ⌨️- पहले से तैयार के प्रेजेंटेशन को खोलने के लिए प्रयोग करेंगे-
Ans- Ctrl + O ☑
Question ⌨️- अधिकतर मेल प्रोग्राम ई-मेल में यह दो भाग स्वत: ही पूर्ण कर देते हैं-Ans- From : and Date : ☑
Question ⌨️- स्लाइड शो को आप कैसे रोक सकते हैं-
Ans- Esc कुंजी द्वारा ☑
Question ⌨️- एक्सेल में आप कॉलम की चौड़ाई कैसे बढाएंगे जिससे कंटेंट पूर्ण आ जाए-Ans- कॉलम के दाईं बाउंड्री पर दो क्लिक द्वारा ☑
Question ⌨️- मदर-बोर्ड है-
(A) एक सर्किट बोर्ड जो पेरीफेरल डिवाइस का घर है
(B) CPU चिप की तरह
(C) कम्प्यूटर के प्रारंभ होने पर कार्य करने वाली पहली चिप
(D) सर्किट बोर्ड जिसमें CPU व अन्य चिप होती हैं
Ans- सर्किट बोर्ड जिसमें CPU व अन्य चिप होती हैं ☑
Question ⌨️- MS-एक्सेल में आप ड्रेग व ड्रॉप विधि का प्रयोग करते हैं-Ans- सैल के कंटेंट को कॉपी करने के लिए ☑
Question ⌨️- HUB एक ……. डिवाइस है और स्विच एक ……… डिवाइस है-
Ans- ब्रोडकास्ट, यूनिकास्ट ☑
Question ⌨️- MS-वर्ड में Ctrl + R का क्या कार्य है-
(A) प्रिंट डायलॉग बॉक्स को खोलना
(B) वर्तमान वेब पेज को अपडेट करना
(C) वर्तमान विंडो को बंद करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Question ⌨️- कम्प्यूटर में मेन्यू के द्वारा चलने वाले ऑपरेटिंग-सिस्टम निम्न में से किसका उदाहरण है-
(A) विंडोज
(B) MS-DOS
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- विंडोज ☑
Question ⌨️- जब सर्च इंजन पर अपने सर्च किए गए डेटा से मिलन होता है तब यह ……… कहलाता है-Ans- लिंक ☑
Question ⌨️- ऑपरेटिंग सिस्टम से तात्पर्य है-
(A) प्रोग्राम्स का वह समूह जो कम्प्यूटर के कार्यों को निर्धारित करता है
(B) यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच एक इंटरफेस है
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों ☑
Question ⌨️- एक्सेल में आप Horizontal व Vertical स्क्रॉल बार का प्रयोग करते हैं-Ans- अलग-अलग रो व कॉलम को देखने के लिए ☑
Question ⌨️- सैकड़ों विश्वविद्यालयों में, सरकारी संस्थाओं में व रिसर्च लैब में होगा-
(A) इंटरानेट (Intranet)
(B) WWW
(C) इंटरनेट
(D) TCP/IP
Ans- इंटरनेट ☑
Question ⌨️- फाइलों के नाम के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है-
(A) फाइल के एक जैसे नाम या एक्सटेंशन हो सकते हैं, लेकिन दोनों एक समान नहीं हो सकते
(B) फोल्डर में प्रत्येक फाइल का एक अलग नाम होता है
(C) फाइल के प्रकार में फाइल एक्सटेंशन फाइल का दूसरा नाम होता है
(D) फाइल एक्सटेंशन डॉट (.) पहले आता है उसके बाद फाइल का नाम
Ans- फाइल एक्सटेंशन डॉट (.) पहले आता है उसके बाद फाइल का नाम ☑
Question ⌨️- इंटरनेट के प्रथम प्रयोक्ता (User) थे-
(A) विश्वविद्यालयों व सरकारी रिसर्च सेंटरों में कुछ दर्जन कम्प्य़ूटर
(B) फौज
(C) US की सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज
(D) IBM व माइक्रोसॉफ्ट
Ans- फौज ☑
Question ⌨️- लॉगिन नेम व पासवर्ड के जांच को कहते हैं-
(A) ऑथोराइजेशन
Question ⌨️- MSB का पूरा नाम है-
(A) मच शेडयूल बेस (Much Schedule Base)
(B) मोस्ट सिग्निफिकेन्ट बिट (More Significant Bit)
(C) माॅर साइंड बिट (More Signed Jadhav Bit)
(D) मैंच्ड सिग्निफिकेन्ट बिट (Matched Significant Bit)
Ans- मोस्ट सिग्निफिकेन्ट बिट (More Significant Bit) ☑
Question ⌨️- वर्ड में Ctrl + H का प्रयोग होता है-Ans- वर्तमान विंडो को बंद करने के लिए ☑
Question ⌨️- वेब पेजों को ट्रांसफर करने के लिए निम्न में से किस प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है-
Ans- HTTP ☑
🌹🌹Thanks for reading 🌹🌹
Share Us..
Thanks for your support..
We are try to doing our best and we believe that we can..
Comments
Post a Comment