Featured Post

Uttar pradesh

Uttar pradesh 1. **Constitutional Status**: Uttar Pradesh is one of the 29 states of India, located in the northern part of the country. It was established on April 1, 1937. 2. **Administrative Divisions**: Uttar Pradesh is divided into 18 divisions and 75 districts. Lucknow is the capital city and administrative center. 3. **Demographics**: Uttar Pradesh is the most populous state in India, with over 200 million people. It has a diverse population, comprising various linguistic, religious, and cultural groups. 4. **History**: Uttar Pradesh has a rich historical heritage, with ancient civilizations such as the Indus Valley Civilization and historical empires like the Maurya and Gupta dynasties having flourished in the region. 5. **Geography**: The state is characterized by the fertile plains of the Ganges and Yamuna rivers, along with the rugged terrain of the Himalayan foothills in the north. Major rivers include the Ganges, Yamuna, and Ghaghara. 6. **Economy**: Uttar Pradesh has a di...

IAS के इंटरव्यू मे पूछा गया क्वेश्चन पहेली क्विज by galaxygk ( mind quiz paheli).



IAS के इंटरव्यू मे पूछा गया क्वेश्चन जिसका जबाब सिर्फ IAS topper ने दिया .
अगर आप को भी माइंड क्विज पहेली में इंटरेस्ट है तो जरूर पढ़े और सॉल्व करने की कोशिश करे.

  1. आप सुबह उठे और पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगी ?
Answer जवाब- ये सुनकर मैं बहुत खुश होउगीं और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी.
  1. दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है. ये कैसे मुमकिन है ? Answer Answer जवाब- क्योंकि, मई एक जगह का नाम है.
  2. अगर आपके एक हाथ में 3 सेब , 4 संतरे और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है ? Answer जवाब- बहुत बड़े Haath
  3. इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई. कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU ?
Answer जवाब- कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया. जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था 'U'(alphabet) के पहले क्या आता है ? तो 'U' के पहले 'T'(alphabet) आता है. इसीलिए कैंडिडेट ने चाय कहा.
  1. एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ?
answer जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है.
  1. आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं ?
          Answer जवाब- आपको ऐसा कोई हाथी नहीं मिलेगा जिसके हाथ हों.
  1. अगर 8 लोगों ने दीवार बनाने के लिए 10 घंटे का समय लिया है तो 4 लोगों को इसे बनाने में कितना समय लगेगा? Answer जवाब- दीवार पहले से ही बन चुकी है, तो उन्हें समय नहीं लगेगा.
  2. एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं. उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं. बिल्ली का नाम क्या है ?
Answer जवाब- क्या. इसका जवाब, सवाल में ही है. बिल्ली का नाम 'क्या' है.
  1. James  Bond को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है. लेकिन वो बच जाता है. कैसे?
Answer जवाब- क्योंकि वो प्लेन उन समय रनवे पर था.
अगर आप को पसंद आया हो तो शेयर और subscribe करना ना भूलान.
Thank you



Like us on Facebook..
IAS is my AIM
Subscribe Us...





Share.

Comments