Featured Post

"10 Simple Habits to Boost Your Knowledge Every Day in 2025"

  Introduction Want to know more without feeling overwhelmed? In 2025, building knowledge doesn’t have to be hard—it’s about small, consistent habits that add up. Whether you’re a student, professional, or just curious, these 10 daily habits will help you learn smarter and stay sharp. Let’s dive in! 1. Read One Article a Day Start small: pick one article on a topic you love. News, blogs, or even Wikipedia—15 minutes daily expands your mind. Tip: Use apps like Pocket to save articles for later. 2. Ask “Why?” Like a Kid Curiosity drives knowledge. When you see something new, ask “Why does this work?” or “Why does it matter?” Google the answer—it’s that easy. 3. Watch a TED Talk Swap one Netflix episode for a 10-20 minute TED Talk. Topics range from science to creativity—perfect for quick, deep insights. Resource: Check ted.com for free talks. 4. Take Notes on What You Learn Jot down one key idea daily in a notebook or app (like Notion). Reviewing these later cements you...

IAS के इंटरव्यू मे पूछा गया क्वेश्चन पहेली क्विज by galaxygk ( mind quiz paheli).



IAS के इंटरव्यू मे पूछा गया क्वेश्चन जिसका जबाब सिर्फ IAS topper ने दिया .
अगर आप को भी माइंड क्विज पहेली में इंटरेस्ट है तो जरूर पढ़े और सॉल्व करने की कोशिश करे.

  1. आप सुबह उठे और पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगी ?
Answer जवाब- ये सुनकर मैं बहुत खुश होउगीं और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी.
  1. दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है. ये कैसे मुमकिन है ? Answer Answer जवाब- क्योंकि, मई एक जगह का नाम है.
  2. अगर आपके एक हाथ में 3 सेब , 4 संतरे और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है ? Answer जवाब- बहुत बड़े Haath
  3. इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई. कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU ?
Answer जवाब- कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया. जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था 'U'(alphabet) के पहले क्या आता है ? तो 'U' के पहले 'T'(alphabet) आता है. इसीलिए कैंडिडेट ने चाय कहा.
  1. एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ?
answer जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है.
  1. आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं ?
          Answer जवाब- आपको ऐसा कोई हाथी नहीं मिलेगा जिसके हाथ हों.
  1. अगर 8 लोगों ने दीवार बनाने के लिए 10 घंटे का समय लिया है तो 4 लोगों को इसे बनाने में कितना समय लगेगा? Answer जवाब- दीवार पहले से ही बन चुकी है, तो उन्हें समय नहीं लगेगा.
  2. एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं. उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं. बिल्ली का नाम क्या है ?
Answer जवाब- क्या. इसका जवाब, सवाल में ही है. बिल्ली का नाम 'क्या' है.
  1. James  Bond को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है. लेकिन वो बच जाता है. कैसे?
Answer जवाब- क्योंकि वो प्लेन उन समय रनवे पर था.
अगर आप को पसंद आया हो तो शेयर और subscribe करना ना भूलान.
Thank you



Like us on Facebook..
IAS is my AIM
Subscribe Us...





Share.

Comments